श्रद्धांजलि: जब तक सूरज चांद रहेगा स्वर्गीय श्री बीपी ओझा जी का नाम रहेगा

Listen to this article

स्वर्गीय श्री बी पी ओझा जी की पुण्यतिथि पर अपने नेता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सैकड़ो कार्यकर्ता भेल वर्कर्स यूनियन HMS कार्यालय पर उपस्थित हुए तथा अपने प्रिय सम्मानित नेता, यूनियन के संस्थापक सदस्य और भेल के सर्वमान्य श्रमिक नेता द्वारा मजदूर हितों में किए गए कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्रमिक नेता श्री ओझा जी का आदर्श व्यक्तित्व था तथा वो श्रमिक हितों के ईमानदार पुरोधा थे।उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मजदूर एवं कम्पनी दोनों के हितों के लिए जीवन भर संघर्ष किया।मजदूर एवं आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष श्री प्रेमचंद सिमरा तथा संचालन महामंत्री पंकज शर्मा ने किया श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता एमपी सिंह, वीरेंद्र चौहान, मनीष सिंह, सत्याशील वत्स, सुभाष पुरोहित, राधेश्याम सिंह, रामकुमार, नफीस अहमद, नरेश सिंह, सतवीर सिंह रजनीश, आदि ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर आशुतोष शर्मा, अशोक शर्मा, सुबोध कुमार ,जयदेव नेगी, सुखपाल, केपी सिंह, मुकेश, अर्जुन, अरुण नायक, नरेश नेगी,अतुल राय, जितेंद्र, वीरेंद्र, गुरुदत्त, मनव्वर, बालेंद्र, परविंदर, राजीव, योगेंद्र राम, संतोष खरवार, राजेश, गुलजार, दीपक बागला, विवेकानंद, रविंदर, जितेंद्र धीमान, सुनील, अनुराग, सोहनलाल, मनीष चौहान, श्रीपाल, जॉनसन फ्रांसिस, दिलीप गुप्ता, फिरोज, खगेंद्र शर्मा, अरुण गुप्ता, धनंजय, संदीप रोहिल्ला, अनिल शर्मा विपिन यादव आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.