हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेस जनों और नागरिकों की बैठक सुमित तिवारी के कार्यालय में चाय पर चर्चा को लेकर हुई, जिसमें नगर निकाय के चुनाव और हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर के विषय पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू ने हरिद्वार के व्यापारियों की प्रमुख समस्या पॉड़कार और कॉरिडोर पर विस्तृत प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर समीर सिंह के संयोजन में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए संयोजक डॉक्टर समीर सिंह ने बैठक का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हरिद्वार के व्यापारियों और नागरिकों की समस्याओं पर विचार करने हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया है उन्होंने कांग्रेस पार्टी की एक जुटता की आवश्यकता भी बताई। बैठक में उपस्थित लोगों ने आगामी नगर निगम चुनाव में डॉक्टर समीर सिंह को मेयर पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बताया।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि चुनाव में टिकट के लिए प्रयास करना हर नेता का अधिकार है लेकिन टिकट फाइनल हो जाने के बाद पार्टी के लिए काम करना भी कर्तव्य है उन्होंने कहा हरिद्वार के हर क्षेत्र में कांग्रेसी हैं जिन्हें सक्रिय करने की आवश्यकता है।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल श्री कुंज ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाती है इसके लिए जागरूक रहना होगा, उन्होंने वार्ड कमेटियां गठित किए जाने की आवश्यकता बताई। सुभाष कपिल और सतीश गुजराल ने बैठक के आयोजन के लिए डॉक्टर समीर को बधाई दी उन्होंने पुराने कांग्रेस जनों को सक्रिय करने की आवश्यकता पर ध्यान दिलाया और कांग्रेस जनों को जनता से संवाद करने की आवश्यकता बताई। गुलशन नैय्यर ने डॉक्टर समीर सिंह को ईमानदार और शिक्षित नेता बताया। उन्होंने समय रहते संगठन की कमियां दूर करने की बात कही। नीरज सिंघल और रमन वशिष्ठ ने डॉक्टर समीर सिंह को आगामी निकाय चुनाव के लिए योग्य उम्मीदवार बताया।
- आशीष गोस्वामी और कपिल पाराशर ने प्रस्तावित कॉरिडोर को हरिद्वार के व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या बताया और कांग्रेसियों को इसके विरोध में आगे आने को कहा। संजय धीमान और जितेंद्र तिवारी ने कहा यदि निकाय चुनाव में मेयर सीट सामान्य हो तो डॉक्टर समीर सिंह को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। बैठक को राजीव पराशर जगबीर सिंह आदि ने संबोधित किया। बैठक के समापन पर सुमित तिवारी ने उनके यहां आए सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया।