इंस्पेक्टर महेश लखेड़ा, सुशील रावत और जगदीश चंद्र पंत बने सीओ

Listen to this article

हरिद्वार:  हरिद्वार जनपद में सेवाएं दे रहे तीन इंस्पेक्टर पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने तीनों अधिकारियों को बैच पहनाकर शुभकामनाएं दी। पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा जारी पदोन्नति सूची के तहत वर्तमान में जनपद में अपनी सेवाएं दे रहे इंस्पेक्टर महेश लखेड़ा,यातायात निरीक्षक हरिद्वार सुशील रावत व यातायात निरीक्षक रुड़की जगदीश चंद पंत पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस कार्यालय सभागार में तीनों अधिकारियों को बैच पहनाए और उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी। सीओ पद पर पदोन्नत हुए महेश लखेड़ा वर्ष 1998 में पुलिस विभाग में एसआई भर्ती हुए थे। वर्ष 2014में इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए लखेड़ा देहरादून, रूद्रप्रयाग,चमोली में सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में वीवीआई सैल हरिद्वार में सेवा दे रहे हैं। वर्ष 2002में पुलिस में एसआई भर्ती हुए यातायात निरीक्षक सुशील रावत वर्ष 2015 में इंस्पेक्टर बने। पुलिस सेवा के दौरान पीटीसी,40वीं बटालियन पीएसी,उपनिरीक्षक यातायात हरिद्वार, प्रतिसार निरीक्षक पीटीसी,प्रतिसार निरीक्षक टिहरी में तैनात रहे।वर्तमान में हरिद्वार में यातायात निरीक्षक पद पर सेवा दे रहे हैं। वर्ष 2002 में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती हुए जगदीश चंद्र पंत वर्ष 2014 में निरीक्षक बने। पुलिस सेवा के दौरान पीटीसी,46वीं बटालियान पीएसी,स्पेशल ऑपरेशन टास्क फोर्स,यातायात निरीक्षक देहरादन,31पीएसी,एसडीआरएफ,प्रतिसार निरीक्षक देहरादून तथा वर्तमान में यातायात निरीक्षक रूड़की के पद पर सेवा दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.