खास खबर:  कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान, पार्षद प्रत्याशियों ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन

Listen to this article

हरिद्वार में व्याप्त समस्याओं ने स्थानीय लोगों को  राहत दिलाएंगेअमरेश बालियान

हरिद्वार:  मां गंगा पूजन उपरांत कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि हरिद्वार में व्याप्त समस्याओं ने स्थानीय लोगों को आक्रोशित कर दिया है। सरकार द्वारा कॉरिडोर बनाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापारी संगठन इस निर्णय का विरोध करते हुए दावा कर रहे हैं कि इससे उनके व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होंगे और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
दूसरी ओर, धर्मनगरी के नाम से मशहूर इस शहर में स्मैक जैसी खतरनाक नशीली दवाओं का सेवन तेजी से बढ़ रहा है। युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है। रोजगार के अभाव और भविष्य को लेकर असुरक्षा की भावना ने युवाओं को नशे की ओर धकेल दिया है।
विधायक रवि बहादुर और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि जैसा सहयोग उन्हें मिला ऐसा ही अमरेश बालियान और कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों को जनता देगी। अपने कार्यकाल में उन्होंने बहुत विकास और जनहित के कार्य करवाए जिसका लाभ इस चुनाव में कांग्रेस को होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्य चौहान, राजबीर सिंह चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, अंजू मिश्रा, दीपिका गुप्ता, तनिषा गुप्ता, सरोज, सुमन, कमलेश, प्रियंका चौहान, राजीव भार्गव, सुनील कुमार, जेपी सिंह, शालू आहूजा, समर्थ अग्रवाल, नीतू बिष्ट, याज्ञिक वर्मा, निखिल सौदाई, उदयवीर सिंह चौहान, विशाल प्रधान, मनोज सैनी, अश्विन कौशिक, ओपी चौहान, कैलाश प्रधान, उपेंद्र कुमार, विकास चंद्रा, शहजाद, बीएस तेजियान, सत्येंद्र वशिष्ठ, अंकित चौहान, अमित राजपूत, सोनू शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.