हरिद्वार: सुल्तानपुर क्षेत्र स्थित एक स्टोन क्रेशर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। खनन सामग्री भरते समय लोडर ऑपरेटर की लापरवाही के चलते एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, लक्सर क्षेत्र के थिथोला गांव निवासी 30 वर्षीय इरफान ट्रैक्टर ट्राली लेकर दून स्टोन क्रेशर में खनन सामग्री लेने गया था। इसी दौरान लोडर से खनन सामग्री भरते समय वह लोडर की बकेट के नीचे आ गया और दबकर उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने लोडर और ट्रैक्टर ट्राली को भी कब्जे में ले लिया है।
पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।