हरिद्वार के श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में रक्तदान शिविर

Listen to this article


हरिद्वार के श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार, 11 मार्च को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। माँ गंगे ब्लड सेंटर, जगजीतपुर, हरिद्वार के सहयोग से आयोजित इस शिविर में महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रक्तदान करने वाले छात्र:
* गौरव शेखर नायक
* विवेक कुमार
* वासुदेव
* हेमंत तिवाड़ी
* किशन जोशी
* संतोष कापड़ी
* पंकज
* रोहित
* शुभम बिष्ट
* पवन सेमवाल
* अचुतांश
* कार्तिकेय जोशी
* उमेशानंद
* इशांत शर्मा
* नीरज कुमार
* धीरज
* करण शर्मा
* नरेंद्र डुंगरियाल
* अजय
* अनिकेत पांडेय
* नितेश राणा
* मनदीप सिंह
* आयुष शर्मा
* चेतन शर्मा
* अविनाश
* उमेश चंद्र जोशी
* मयंक पांडेय
* ज्ञानेन्द्र सिंह
* सुभाष
* नितेश नौटियाल
रक्तदान करने वाले शिक्षक:
* डॉ. आलोक कुमार सेमवाल
* विवेक शुक्ला
* शिव देव आर्य
* प्रमेश बिजल्वाण
* नरेश
* स्वाति शर्मा
महाविद्यालय के प्राचार्य बी.के. सिंहदेव के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में शिक्षकों ने भी रक्तदान किया।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है।
शिविर का संयोजन विवेक शुक्ला ने किया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। ब्लड बैंक द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

18:45